बनिया टोला में आग लगने से घर जला
केनगर थानाक्षेत्र
केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 16 स्थित बनिया टोला में गुरुवार की शाम एक घर में आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बनिया टोला निवासी विनोद साह किसी काम से घर से बाहर निकले ही थे. इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई. आग देख आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया गया. हालांकि इस घटना में घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए. दरवाजे पर बंधी हुई गाय झुलस गई एवं घर में रखे कपड़ा , चावल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, घर के कागजात, बक्सा, पुआल समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए. फोटो. 27 पूर्णिया 13- अगलगी में जला घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है