17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री लेशी सिंह ने लाभुकों के बीच सौंपी आवास की चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

पूर्णिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित मिशन घर प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन प्रज्ञान सभागार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की मंत्री लेशी सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 6039 के विरूद्ध कुल-3703 स्वीकृत लाभुकों को मंत्री द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण एवं जिन लाभार्थियों का आवास पूर्ण हो चुका है, उन्हें चाबी हस्तगत कराया गया.

मौके पर उप विकास आयुक्त चन्द्रिमा अत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 6039 के विरूद्ध कुल-2728 लाभुकों के खाते में राशि हस्तान्तरित किया गया और शेष लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तान्तरण की कार्रवाई की जा रही है.वित्तीय वर्ष-2023-24 एवं 2024-25 में पूर्ण कराये गये कुल-1372 आवासों का गृहप्रवेश कार्यक्रम के नमित नोडल अधिकारियों द्वारा जिलान्तर्गत सभी प्रखंड एवं पंचायत में कराया गया. उप विकास आयुक्त ने बताया कि सांकेतिक रूप से 280 लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया गया. मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने 15 लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण एवं 10 आवास पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाभी हस्तगत कराया गया. विकास आयुक्त ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र मिल गया है, वे निर्धारित समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण करे लें. मौके पर जिला गोपनीय प्रभारी, निर्देशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी और लाभुकगण उपस्थित थे.फोटो. 18 पूर्णिया 1-लाभुकों को चाबी सौंपती मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें