Loading election data...

डढ़वा गांव में लगी आग में 13 परिवारों के घर जले

घटना में दो लाख नकद व सभी सामान जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:10 PM

भवानीपुर प्रखंड के सुरैती पंचायत के डढ़वा गांव में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. इस भीषण अगलगी में डढ़वा गांव के तेरह परिवार के घर , नगद दो लाख 35 हजार व घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर धमदाहा व रुपौली से पहुंचे दो दमकल और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में डढ़वा निवासी सिकंदर राम, जयकांत राम, अमोल राम, कपिलदेव राम, मुसो राम, योगेंद्र राम, दिलीप राम, निरंजन राम, भदई देवी, रविंद्र राम, नवीन राम, सुरेश राम एवं राजो राम शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक बीमा भारती, जिप सदस्य रानी भारती, भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, बीपीआरओ रूपेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश मंडल आदि ने मौके पर पहुंच पीड़ितों को सांत्वना दी. अग्निपीड़ितों ने बताया कि घर के चूल्हे में खाना बनाने के बाद आग रह गयी थी. सोमवार की दोपहर लगभग बारह बजे अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने की सूचना डुमरा निवासी पूर्व मुखिया डा. अमित प्रकाश सिंह को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच अग्निशमन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दो दमकल एवं स्थानीय लोगों की सहायता से भीषण आग पर काबू पाया गया. परन्तु तबतक तेरह परिवार का सबकुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. बगल के दर्जन भर से ज्यादा फूस एवं टीन के घरों को तोड़कर आग से बचाने का काम किया गया. बेटी की शादी के अरमान हुए खाक सोमवार की दोपहर लगे आग की वजह से डढ़वा निवासी जोगी राम की बेटी मनीषा की शादी भी रूक गयी. पीड़ित जोगी राम ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी आगामी पांच अप्रैल को होनी है. इसके लिए वह सभी सामान खरीद कर घर में रखे हुए थे. आग लगने से जोगी राम के घर में रखा शादी का सभी सामान व नगद 75 हजार रुपया जलकर राख हो गया.इस भीषण अगलगी में दिलीप राम का नगद 20 हजार, निरंजन राम का 20 हजार, कपिलदेव राम का एक लाख एवं जयप्रकाश राम का 20 हजार नगद जलकर स्वाहा हो गया. भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा व बीपीआरओ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ ने तत्काल सभी पीड़ितों को प्लास्टिक शेड, चूरा एवं अन्य सूखा राशन दिया. जबकि सुरैति मुखिया प्रतिनिधि अवधेश मंडल ने भी पीड़ितों को सहायता प्रदान की. राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार राजवंशी ने सभी पीड़ित परिवारों की सूची बनाते हुए तत्काल सभी पीड़ितों को जल्द सरकारी सहायता दिलवाने की बात कही . फोटो. 29 पूर्णिया 43- आग लगने से जला हुआ घर. 44- घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक बीमा भारती ,जिला परिषद सदस्य रानी भारती. 45- घटनास्थल पर सूची बनाते बीडीओ आलोक कुमार शर्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version