– माल-मवेशी समेत 10 लाख से अधिक का हुआ नुकसान प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के बरबट्टा गांव में बीती रात आग लगने से 08 परिवारों के घर जलकर राख हो गये तथा इसमें लाखों की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी. इस अगलगी की घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी जिसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके अलावे कई मवेशी भी झुलस कर मरे हैं . अग्निपीड़ितों के अनुसार आग रात 10.30 बजे मो तोहीद के घर से उठी. देखते ही देखते आठ परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. आग की चपेट में आये मवेशी को बचाने के क्रम में रूकशाना पति तोहीद पर आग लगा टाट गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. उसके दो गाय व एक बछड़ा भी झुलस गये जो मरणासन्न स्थिति में है. मो जुम्मन की संपत्ति के साथ दो बकरी भी झुलस कर मर गयी. अग्निपीड़ितों के घर में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्निचर एवं महिलाओं के गहना जेवर सहित दस लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका है कि यह आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी होगी. अमौर थाना से आये दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में लखिया, जुम्मन, सोहीब, मोहीत, तोहीद, मदीशा, ऐयुब, रवेशा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. घटना सूचना देते हुए वार्ड सदस्स्य सकील अहमद व पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष ताबीश नैय्यर ने अग्निपीड़ितों को अविलंब आपदा अनुदान देने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है. इस संबंध में अमौर अंचल पदाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि बकबट्टा गांव में अगलगी घटना की सूचना मोबाइल पर मिली है .आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है . उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ितों को प्रावधान के अनुसार सरकारी अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा. फोटो. 25 पूर्णिया 8, 9- बरबट्टा गांव लगी आग से उठती लप्टें व राख की ढेर में तब्दील आशियाने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है