बनकोरा गांव में आग लगने से चार परिवारों के घर जलकर राख

बनकोरा गांव में

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:04 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के बंगरा मेहदीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 बनकोरा गांव में अचानक लगी आग से चार परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गये.इसमें 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. आग बीती रात 11:30 बजे मवेशी घर से उठी और देखते ही देखते चार परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. अग्निपीड़ितों के घर में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, महिलाओं के गहना जेवर ,08 मवेशी का नुकसान हुआ.ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काब पाया गया.अग्निपीड़ितों में सरिता देवी, विनोद कुमार विश्वास, गुरुदेव विश्वास, पंकज कुमार विश्वास शामिल हैं. घटना की सूचना देते हुए पंचायत मुखिया अब्दुल कुददूस ने अग्निपीड़ित परिवारों तत्काल राहत मुहैया कराने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन की है. फोटो. 2 पूर्णिया 9 परिचय- बनकोरा गांव में जले घर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version