बरेली में अगलगी से आधा दर्जन परिवारों के घर जले, लाखों की क्षति

अमौर थानाक्षेत्र के बंगरा मेहदीपूर पंचायत के वार्ड चार बरेली गांव में हुई अगलगी की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:08 PM

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के बंगरा मेहदीपूर पंचायत के वार्ड चार बरेली गांव में हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन परिवारों के घर जलकर राख हो गये तथा इसमें लाखों की संपति स्वाहा हो गयी. अग्निपीड़ितों के अनुसार आग बुधवार की सुबह करीब चार बजे लगी और देखते ही देखते आधा दर्जन परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. कई परिवारों ने आग से बचाव के लिए अपने घरों को तोड़ कर गिरा लिया. इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, गहना जेवर सहित लगभग आठ लाख के नुकसान होने का अनुमान है. अग्निपीड़ितों की पीड़ा यह है कि जाड़े के मौसम में वे लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अग्निपीड़ितों में कुलसुम, प्रमीना खातुन, फरहाना खातुन, सदुरा खातुन, सनव्वर खातुन शामिल हैं. घटना की सूचना देते हुए पंचायत समिति सदस्य मो इरसाद आलम ने अमौर अंचल प्रशासन से राहत उपलब्ध कराने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version