बागढर गांव में आग से तीन परिवारों के घर जलकर राख

अमौर

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 5:49 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड 10 बागढर गांव में बीती रात आग से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की संपति जलकर नष्ट हो गई. इस अगलगी की घटना में आधा दर्जन मवेशी भी झुलस कर मर गये. अग्निपीड़ितों के अनुसार आग गुरुवार की रात 8.30 बजे लगी और देखते ही देखते तीन परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. आग पर काबू पाने के लिए जहां ग्रामीणों ने प्रयास शुरू किया वहीं कई परिवारों ने आग से बचाव के लिए अपने घरों को तोड़ कर गिरा लिया. ग्रामीणों को राहत तब मिली जब सूचना पर अमौर थाना से अग्निशमन दस्ता गांव में पहुंचा. इसके बाद ही आग पर पूरी तरह से काबृ पाया जा सका. इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, महिलाओं के गहना जेवर सहित लगभग 05 लाख की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अग्निपीड़ितों में मो फारूक पिता शेख शमसूल, मो सरीफ पिता शेख शमसूल, सबीना खातुन पति मो आरिफ मुख्य रूप से शामिल हैं. घटना की सूचना देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एकबाल खान उर्फ लाल खान ने अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है. . फोटो. 27 पूर्णिया 5 परिचय- बागढर गांव में लगी आग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version