कसमरा में आग लगने से दो परिवारों के घर जले, लाखों का हुआ नुकसान

प्रखंड के नीरपुर पंचायत के कसमरा गांव में अगलगी में दो परिवारों के घर जलकर स्वाहा हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:12 PM
an image

धमदाहा. प्रखंड के नीरपुर पंचायत के कसमरा गांव में अगलगी में दो परिवारों के घर जलकर स्वाहा हो गये. अग्निपीड़ित कसमरा गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी नंदन मंडल एवं श्रवण मंडल ने बताया कि बुधवार को वे सभी लोग खाना खाकर अपने घरों में सोए हुए थे . इसी बीच देर रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक उसके घर में आग पकड़ ली. पीड़ित परिवार जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग ने भीषण रूप ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर धमदाहा सीओ कुमार रवींद्रनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार को घटनास्थल पर गुरुवार की सुबह भेज जांच करवायी. सीओ रवींद्रनाथ ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. वहीं घटना की जानकारी पाकर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह, जन सुराज अनुमंडल अध्यक्ष राहुल कुमार रमण, समाजसेवी नारायण मंडल सहित कई लोग पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी.

बेटी की शादी के अरमान भी हुए खाक

बुधवार को अचानक लगी आग में बेटी की शादी के लिए जमा किया सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया. पीड़ित नंदन मंडल की बेटी कल्पना की अगले महीने शादी तय हो चुकी थी . नंदन मंडल ने अपनी बेटी की शादी के लिए काफी समान खरीदकर अपने घर में रखा था. बुधवार की रात्रि लगे भीषण आग में नंदन मंडल की बेटी के लिए खरीदा गया सभी सामान भी जलकर राख हो गया . इस घटना के बाद पीड़ित के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version