डट्ठा गांव में दो परिवार के घर जले, दो लाख का नुकसान
दो लाख का नुकसान
प्रतिनिधि, अमौर . अमौर प्रखंड के झौवारी पंचायत के वार्ड 06 डट्ठा गांव में बीती रात अचानक लगी आग से दो परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गये.इसमें हजारों की संपति के साथ कई माल मवेशी भी झुलस कर मर गये . घटना की जानकारी देते हुए अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि सोमवार की देर रात अचानक घर में आग लग गई. इस अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, गहना जेवर सहित सात मवेशी झुलस कर मर गये. इस घटना में दो लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ित परिवारों में मो मुज्जफर व मो रज्जाक शामिल हैं. घटना की सूचना अग्निपीड़ितों ने अमौर अंचल प्रशासन दी और आपदा अनुग्रह अनुदान देने की मांग की. फोटो. 19 पूर्णिया 30 परिचय- डट्ठा गांव में आग से जलते आशियाने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है