लाइन बाजार में भीषण जाम , सड़क पर चार घंटे तक ठहरी रही रफ्तार
जाम के कारण दो किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार
पूर्णिया. शहर के लाइन बाजार में सोमवार की दोपहर करीब चार घंटे तक रफ्तार ठहर गई. कतार में खड़े वाहन घंटों तक रेंगते हुए बढ़ते रहे और पूरी यातायात व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गई. भीषण गर्मी और जाम में फंसे वाहनों की कतार के कारण ट्रैफिक सिंग्नल को न केवल डायरेक्ट करना पड़ा बल्कि पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आलम यह रहा कि दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही जिसे क्लीयर होने में तीन घंटा से भी अधिक का वक्त लग गया. इस दौरान आम लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
दरअसल बायपास रोड में महाकाली मोटर्स के पास एक ट्रक व कंटेनर की आपस में टक्कर होने की वजह से वह सड़क अवरुद्ध हो गयी थी जिससे तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियां बेलौरी के समीप रिंग रोड होकर कटिहार मोड़ होते हुए शहर की मुख्य सड़क पर आ गयीं. लाइन बाजार स्थिर ट्रैफिक पोस्ट पर अचानक सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. इसी तरह अररिया की ओर से आने वाली बसें गुलाबबाग जीरोमाइल से बायपास न जाकर खुश्कीबाग होते हुए लाइन बाजार से बस स्टैंड की ओर आने लगी जिससे जाम की नौबत आ गयी.जाम में बाइक व ऑटो सवारियों को भी हुई परेशानी
बायपास सड़क अवरुद्ध होने की वजह से लाइन बाजार कुंडी पुल से जीएमसीएच तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को जहां इस उमस भरी गर्मी में काफी मशक्कत करनी पड़ी वहीं पैदल चल रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर उमस भरी गर्मी में बीच सड़क पर बाइक चालकों को एक साथ कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा. ऑटो व टोटो में बैठे यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतर कर पांव-पैदल निकलना पड़ा. लाइन बाजार के मुख्य सड़क जाम होने से गंगा दार्जिलंग रोड में भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसी तरह बस स्टैंड के सामने भी जाम की समस्या रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है