इटहरी नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं व मक्के की फसल बर्बाद
इटहरी नहर टूटने से
धमदाहा. प्रखंड के इटहरी पंचायत में नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं व मक्के की फसल बर्बाद हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि नहर में पानी आने से इटहरी पंचायत की छोटी इटहरी नहर के पास पश्चिम भाग की नहर मंगलवार की मध्य रात्रि टूट जाने से सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं व मक्केे की फसल बर्बाद हो गयी. सुबह जब किसान अपने खेत गये तो देखा कि पूरा पानी पानी है. ग्रामीणों ने सिचाई विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद सिंचाई विभाग ने जेसीबी से नहर के टूटे बांध की मरम्मत करवायी. फोटो. 8 पूर्णिया 7- टूटे नहर से खेत में फैला पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है