19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पत्नी का मर्डर करके दिया आत्महत्या का रूप, बच्चों ने कातिल पिता को गिरफ्तार कराया

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक शराबी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. लेकिन बच्चों ने उसे गिरफ्तार करवाया.

Bihar News: पूर्णिया के अमौर थानाक्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला गांव में शराब के नशे में धुत होकर पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर शव को जलवान घर में आत्महत्या का रूप देने के इरादे से फंदे से लटका दिया. उसके बच्चों ने ही अपने पिता की हैवानियत की पोल खोल दी. मृतका अजमेरुन बेगम (43) के आरोपी पति मो अमजद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी को पीटता था शराबी, बच्चों ने दी गवाही

अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका के बड़े पुत्र मो जावेद अंसारी के आवेदन पर अमौर थाना में हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित पति को घटनास्थल पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मृतका के बेटे बेटियों में आबीद, जफर, निदा, सबदर ने बताया कि विगत छह दिनों से लगातार पिता शराब पीकर आते थे और बिना किसी के बात के मां से पहले गालीगलौज करते फिर मारते-पीटते थे.

ALSO READ: Video: भागलपुर में शिमला जैसा नजारा देखिए, गांव से लेकर शहर तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा

पिता ने किया मर्डर, बच्चों ने घटना के बारे में बताया

बच्चों ने बताया कि बीती शाम भी हर पिता दिन की तरह नशे में धुत्त होकर आए और मां से गालीगलौज करने लगे और उसे मारने भी लगे. किसी तरह गांव के लोग आए और पिता को समझाकर चले गए. लेकिन देर रात को जब सभी सो गए तो पिता ने मां को पीट-पीटकर मार दिया. फिर उसके शव को जलावन के घर मे फंदे से लटका दिया.

आत्महत्या दिखाने जलवान घर में फंदे से लटकाया शव

बच्चों ने बताया कि उन्हें यह तब पता चला जब सुबह करीब साढ़े पांच बजे जगने के बाद वो मां को खोजने लगे. पिता घर पर ही थे. पूछने पर उल्टा सीधा जवाब दिया. इसके बाद जलवान घर में फंदे से लटका देखा तो सभी सन्न रह गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें