बिहार में पति ने पत्नी की मांग में पड़ोसी से डलवाया सिंदूर, अवैध संबंध के आरोप से दो परिवार हुआ तबाह
Bihar News: बिहार में पति ने पत्नी की मांग अपने पड़ोसी से भरवा दी और घर से निकाल दिया. अवैध संबंध की आग में दो परिवार तबाह हो गया. जानिए पूरा मामला...
बिहार में अवैध संबंध की वजह से कई परिवार तबाह हुए हैं. हाल में अवैध संबंध की वजह से कई हत्याएं भी सामने आयी. वहीं पूर्णिया जिले में एक मामला सामने आया है जिसमें गलत संबंध का आरोप लगाकर पति ने अपनी पत्नी की मांग में जबरन अपने पड़ोसी से सिंदूर डलवा दिया. जिस व्यक्ति पर अवैध संबंध का आरोप है उसे ग्रामीणों ने जमकर पीटा. महिला दो बच्चों की मां है और अब उसे पति ने घर से भगा दिया है. वो उसी पड़ोसी के बरामदे पर रह रही है जिससे उसके अवैध संबंध बताए गए हैं.
पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाला
पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के हाट धनहारा गांव में हाईवोल्टेज ड्रामा चला. पूरे मामले के बारे में तब पता चला जब एक पीड़ित महिला एसपी से मदद मांगने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंच गयी. महिला ने बताया कि 14 साल पहले उसकी शादी हुई है और उसे 10 साल की एक बेटी और 8 साल का बेटा भी है. उसके पति ने उसके ऊपर पड़ोसी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और गांव वालों को बुलाकर सरेआम तमाशा किया. उसे घर से बाहर भी निकाल दिया है.
ALSO READ: Photos: मनमोहन सिंह जब कोसी की तबाही देखने पहुंचे थे बिहार, मदद के लिए खोल दिया था सरकारी खजाना
पड़ोसी को पीटा, पति ने जबरन मांग में सिंदूर डलवाया
महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह शौच के लिए जब घर से बाहर निकली तो लौटने पर उसका पति उससे उलझ गया. पड़ोसी से अवैध संबंध का आरोप लगाकर लोगों को जमा कर लिया. उसके बाद पड़ोसी को घर से बाहर निकालकर बुरी तरह सबने पीटा. इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी की मांग में पड़ोसी से जबरन सिंदूर भी डलवा दिया और उसके घर ही भेज दिया. महिला ने बताया कि इस घटना के बाद वो अपने बच्चों को छोड़कर पड़ोसी के ही बरामदे पर रह रही है.
क्या कहता है आरोपी पड़ोसी?
महिला अपने पति और बच्चों के साथ ही अभी भी रहना चाहती है और इसके लिए एसपी की मदद लेने पहुंची थी. महिला के साथ आरोपी पड़ोसी भी पहुंचा था. उसने बताया कि पीड़िता अपने पति की हरकतों से इस कदर तंग आ चुकी है कि वो आत्महत्या करने जा रही थी लेकिन उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर उसे किसी तरह समझाया-बुझाया और बचा लिया. आरोपी पड़ोसी ने बताया कि उसकी शादी के 24 साल हो गए हैं और चार बच्चे भी है. उसके बाद जबरन इस महिला के साथ उसे जोड़ा जा रहा है.