Bihar News: पूर्णिया में प्रेमी के साथ भागी पत्नी को वापस लाया पति, प्रेम-प्रसंग नहीं थमा तो कर ली खुदकुशी
Bihar News: पूर्णिया में अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. उसकी पत्नी तीन महीने तक अपने प्रेमी के साथ फरार रही थी. जानिए पूरा मामला...
Bihar News: पूर्णिया में अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग के विवाद से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. उसका शव फंदे से लटका मिला. मृतक मृतक युवक की पहचान खूंटी हसेली पंचायत के वार्ड संख्या सात साह टोली गांव के 34 वर्षीय मोहम्मद शहिद के रूप में की गयी है. वह अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग से परेशान चल रहा था. पहले उसकी पत्नी घर से फरार हो गयी थी. जिसे वह ढूंढकर वापस ले आया था लेकिन उसके बाद भी जब प्रेम-प्रसंग का विवाद नहीं थमा तो उसने अपनी ही जिंदगी समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गांव के ही व्यक्ति से था पत्नी का प्रेम-प्रसंग
बताया जाता है कि शहिद की पत्नी का खुदना गांव के किसी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग को लेकर लगातार विवाद होता आ रहा था. शनिवार की रात्रि भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था. शहिद चार बच्चों के पिता थे. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी . बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग था और कुछ दिन पूर्व वह अपने प्रेमी के साथ तीन महीने तक लापता हो गयी थी. उसका पति उसे ढूंढ कर कटिहार से लाया था. इसके बाद भी उसका प्रेम प्रसंग जारी रहा. इसी बात को लेकर शनिवार की रात्रि भी विवाद हुआ था.
ALSO READ: Bihar News: बांका में पैसे नहीं देने पर बेटे ने ले ली मां की जान, धारदार हथियार से वार कर मार डाला
पत्नी की हरकत से तंग पति ने की खुदकुशी
इस विवाद के बाद रविवार को घर में ही बांस बल्ले से लटका पति का शव बरामद किया गया. मृतक मोहम्मद शहिद मूल रूप से कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर गांव निवासी था. तकरीबन दस वर्ष पूर्व से खूंटी हसेली पंचायत में अपने ससुराल में रहता था. वह चार बच्चों का पिता था लेकिन अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से वह तंग आ चुका था. आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था.
बोले थानाध्यक्ष…
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. पति-पत्नी का विवाद था घटना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे थे. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने का इंतजार किया जा रहा है. बाद में कार्रवाई की जाएगी .