पूर्णिया. रुपौली की जनता के जनादेश का सम्मान करती हूं. मतदाता मालिकों को एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को समर्थन देने के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं. एनडीए के समर्थित कार्यकर्ताओं का चुनावी समर में मेहनत करने के लिए धन्यवाद देती हूं. उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बयान जारी कर कही है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनावी अभियान के तहत गांव में लगातार प्रवास के दौरान रूपौली की जनता ने उनके प्रति जो विश्वास, आशीर्वाद और समर्पण दिखाया है, उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी. मैं उन तमाम मतदाता एवं कार्यकर्ता को विश्वास दिलाती हूं कि धमदाहा विधानसभा की तरह रुपौली के लिए समर्पित भाव से खड़ी रहूंगी. हर सुख-दुख में सहभागी रहते हुए रुपौली में विकास की गति तेज हो, इसके लिए कृत संकल्पित हूं. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधि रुपौली में जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दलीय भावना से ऊपर उठकर मेरे अनुरोध पर एनडीए का समर्थन के लिए चुनावी अभियान में हिस्सा लिया, मैं उन्हें भी आश्वस्त करना चाहूंगी कि मेरे दिल में इस सहयोग के लिए हमेशा कृतज्ञता रहेगी और आप सबों के साथ में हमेशा सहयोग के लिए परिवार की सदस्य की तरह खड़ी रहूंगी. उन्होंने कहा कि भले ही एनडीए की जीत नहीं हुई हो परन्तु रुपौली में विद्युत समस्या, जर्जर तार तथा वोल्टेज की कमी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने एवं पावर ग्रिड की स्थापना करने, रूपौली में डिग्री कॉलेज खुलवाने, मोहनपुर तथा टीकापट्टी को प्रखंड का दर्जा मिले रुपौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्या के निदान हेतु तटबंध निर्माण समेत गरीबों के लिए राशन कार्ड दिलाने हेतु कैंप लगाने समेत अन्य मुद्दों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूंगी. उन्होंने कहा कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले स्व. मोहितलाल पंडित, स्व. छविनाथ शर्मा, स्व. शालीग्राम सिंह तोमर, स्व. सरयुग प्रसाद मंडल एवं स्व. बालकिशोर मंडल की स्मृति में नाम पर 10 2 उच्च विद्यालय का नामकरण करने तथा उनके ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सत्प्रयास करुंगी ताकि आनेवाली पीढ़ी को समाज सेवा के क्षेत्र उनके चरित्र विचार की स्मृति कराकर उन्हें प्रेरणा दी जा सके. मंत्री श्रीमती सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं समर्थकों को हार से निराश नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी मजबूती से गांव में संगठन तैयार कर अगले साल 2025 के होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए अभियान चलने का अनुरोध किया. फोटो- 14 पूर्णिया 18- लेशी सिंह का फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है