सरकार करे या ना करे, मैं पीड़ितों की मदद करता रहूंगा : पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने बनमनखी प्रखंड के जियनगंज और कोढ़ा प्रखंड के कोलासी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:21 PM

सांसद ने बनमनखी और कोढ़ा के बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री, पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने बनमनखी प्रखंड के जियनगंज और कोढ़ा प्रखंड के कोलासी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जियनगंज के हरिजन टोला और आदिवासी टोला में राहत सामग्री के रूप में सूखा राशन, साड़ी, लुंगी वितरित किया. इसके साथ ही कोढ़ा प्रखंड के कोलासी संथाली टोला, उत्तरी सिमरिया पंचायत मथुवा टोला, मधुरा पंचायत स्थित रकसी गांव और मधुरा गांव में भी सांसद ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को राहत कार्यों से वंचित नहीं किया जाएगा और हरसंभव मदद जारी रहेगी. सांसद ने इस मौके पर कहा कि जनता मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उनकी जिंदगी बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, मैं करूंगा. बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों के बीच जाकर मदद पहुंचाते हुए पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया है. सांसद ने कहा कि भले ही नेता और प्रशासन ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया हो, लेकिन मैं अपने लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर रहा हूं. हर पीड़ित परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाने और उनकी मदद करने के लिए मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं. वकील दास, राजेश यादव, नेयर खान, भोला चौरसिया, मो एनुल, अरुण सिंह, मो साबीर, अनिल साह, मो तफसिल, तनवीर, मो असरफ आदि साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version