सुरक्षा के लिए मैं सरकार से भीख नहीं मांगूंगा : पप्पू यादव

मारने की धमकियां पर

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:36 PM

पूर्णिया. देश के चर्चित गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई के गुर्गों द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकियां पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अभी एक घंटा पहले भी पाकिस्तान से वीडियो कॉल कर उन्हें लॉरेन्स विश्नोई के एक गुर्गे ने धमकी दी है. गुर्गे ने वीडियो कॉल द्वारा पाकिस्तान का लोकेशन भी दिखाया ताकि उन्हे भरोसा हो कि वीडियो कॉल करने वाला शख्स पाकिस्तान से बोल रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि वीडियो कॉल करनेवाला शख्स उन्हें एक राकेट लॉचर का फोटो दिखाते हुए कह रहा है कि उन्हें छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सूबे के डीजीपी से बात की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर उनके द्वारा गृह मंत्रालय को कई बार पत्र भेजा गया है. सत्ता पक्ष की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर रहती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर नहीं है. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब वे सुरक्षा के लिए सरकार से भीख नहीं मांगेगे. मेरी सुरक्षा आम आदमी ही कर सकता है. सच्चाई के साथ रहने पर ऐसा हो रहा है. मुझे डर नहीं लगता है,लेकिन इस मामले में जांच चाहता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सुरक्षा मुद्दा नहीं है. मेरे लिए मुद्दा कोशी-सीमांचल का विकास है.

वर्ष 2027 से शुरू होगा भीमनगर बेराज का काम

सांसद पप्पू यादव ने बताया कि वे हाई डेम, महानंदा एक्सप्रेस-वे और भीमनगर बेराज के नवीनीकरण को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री से भी कई बार बात की थी. केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल द्वारा उन्हें एक पत्र भेजा गया है. जिसमें भीमनगर बेराज एवं हाई डेम का काम आगामी 2027 में शुरू हो जाने का भरोसा दिलाया है. इस परियोजना का 2026 तक डीपीआर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी द्वारा तीन एनएच की परियोजना शुरू की जा रही है. जलालगढ़ से किशनगंज रेल खंड का काम शुरू हो चुका है. एक्स्रपेस वे में जानकीनगर को डगरुआ से जोड़ा जा रहा है. पूर्णिया में एयरपोर्ट, अस्पताल, भ्रष्टाचार मुक्त, मक्का-मखाना और आइटी हब बनाना अब मेरी प्राथमिकता है.

फोटो.19 पूर्णिया 37- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version