पूर्णिया कॉलेज को छात्र हैं तो हॉस्टल नहीं, महिला कॉलेज को हॉस्टल है तो रहने को छात्रा नहीं

महिला कॉलेज को हॉस्टल है तो रहने को छात्रा नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 5:48 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में छात्र हॉस्टल में रहना चाहते हैं पर पूर्णिया कॉलेज छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है. ठीक इसके उल्टे पूर्णिया महिला महाविद्यालय में हॉस्टल की अच्छी व्यवस्था है तो वहां रहने को छात्राएं ही नहीं मिल रही हैं. दरअसल, पूर्णिया कॉलेज में जर्जर छात्रावास के अलावे न्यू ब्वॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल और कर्पूरी छात्रावास है. इनमें से न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में पूर्णिया विवि का पीजी विभाग और गर्ल्स हॉस्टल में विवि परीक्षा विभाग संचालित है. जबकि बीएड को लेकर निर्मित भवन पर कर्पूरी छात्रावास अंकित है पर इसे भी छात्रावास के उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. जबकि छात्र-छात्रा अर्से से मांग कर रहे हैं कि पूर्णिया कॉलेज में छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाये. इधर, पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्राओं का कोरम पूरा नहीं होने के कारण छात्रावास को बंद रखने का कठोर निर्णय कॉलेज प्रशासन को लेना पड़ रहा है. इधर, विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्रावास के मुद्दे पर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. छात्र संगठनों का मानना है कि वर्तमान कुलपति प्रो. पवन कुमार झा इस क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ हैं. इसलिए छात्रावास की समस्या को दूर करने के लिए उन्हें अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए. छात्र संगठनों का मानना है कि छात्रावास बंद रहने पर छात्रावास अधीक्षक का पद भी अस्तित्वविहीन हो जायेगा जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के मानकों के लिए बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version