पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अधीनस्थ सीमांचल के छात्र-छात्राओं को पंजीयन, नामांकन या अंकपत्र की समस्या है तो वे तुरंत अपने कॉलेज में आवेदन दें. कॉलेजों के माध्यम से सारे आवेदन विवि आने पर उसका त्वरित निराकरण कराया जायेगा. इसे लेकर कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का पंजीयन, नामांकन अंकपत्र एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो वे अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करेंगे. कॉलेजों को कुलपति ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन संग्रह कर एक साथ विवि मुख्यालय में अपने स्तर से जमा करायें ताकि समय रहते उनका निराकरण करते हुए कॉलेज को वापस भेजा जा सके. यूजी पंजीयन से पहले कॉलेज में सत्यापन करा रहे छात्र स्नातक में पंजीयन कराने से पहले प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने-अपने कॉलेज में सत्यापन करा रहे हैं. दरअसल, कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने पंजीयन को पूर्णत: त्रुटिरहित बनाने के लिए कॉलेज स्तर तक भूमिका तय की है. इसे देखते हुए कॉलेज सत्यापन कार्य में पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि सत्यापन के लिए कॉलेजों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए छात्र संगठनों ने काउंटर बढ़ाये जाने की जरूरत पर बल दिया है. अवैध वसूली की शिकायत पर विवि गंभीर कुछ कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की शिकायत सामने आयी है. इसे विवि प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने सभी कॉलेजों को सख्त हिदायत दी है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की शिकायत की पुष्टि होने पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. इसकी सूचना राजभवन को भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है