11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में तरक्की व योजनाओं का लाभ चाहिए तो बच्चों को पढ़ाइये!

कार्यक्रम के जरिये घर-घर दिया गया पैगाम

तालिमी बेदारी कार्यक्रम के जरिये घर-घर दिया गया पैगाम

कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने किया कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह में आयोजित तालिमी बेदारी कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया गया. इस कार्यक्रम के बहाने घर-घर यह पैगाम पहुंचाने की कोशिश की गई कि जीवन में तरक्की करने और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिक्षा जरुरी है. लोगों को बताया गया कि सरकार की व्यवस्था में आरक्षण की सुविधा है पर इसका लाभ तभी संभव है जब आपके बच्चे शिक्षित होंगे.

गौरतलब है कि कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने पूर्णिया के पूर्व सांसद मो ताहिर हुसैन के जन्म दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य इस इलाके के ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना था. इस मकसद से संस्था द्वारा आए दिन इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं. इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में कुल्ल्हैय्या समेत अन्य विरादरी के लोगों ने भागीदारी निभायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हाजी अनवारुल हक ने आम अवाम को शिक्षा की अहमियत बतायी और कहा कि तरक्की करनी है तो शिक्षा ग्रहण करना होगा. तभी आपका बच्चा किसी उंचे ओहदे पर जा सकता है और तभी कोई बड़ा अफसर बन सकता है.

बच्चों को स्कूल कालेज भेजने का आह्वान

इस अवसर पर कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के महासचिव ज़ियाऊल कमर ने कहा कि यह विरादरी आरक्षण के दायरे में तो आ गई है पर इसका फायदा लेने के लिए पढ़ाई करनी होगी. इसके लिए अभिभावकों का आह्वान करते हुए उन्होंने बच्चों को काम की बजाय स्कूल-कालेज भेजने और बचपन से ही उनके मन में शिक्षा का महत्व भरने की अपील की. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अमौर के पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए तभी आरक्षण का लाभ ले सकते हैं.

बताए गये शिक्षा से मिलने वाले फायदे

कार्यक्रम में विशेष रुप से पहुंचे ज़फरुल इस्लाम ने शिक्षा से मिलने वाले फायदे का कई हवाला दिया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन अब्दुल क़ुद्दुस कर रहे थे जबकि ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफ़ा उर्फ़ मुन्ना ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफ़ा उर्फ़ मुन्ना के अलावा मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम, अधिवक्ता मज़्हर आलम, पूर्व सैनिक कमरुज़मां सहित मदरसा के सभी लोगों का अहम योगदान रहा.

फोटो- 10 पूर्णिया 3- तालिमी बेदारी कार्यक्रम में शिरकत करते अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें