Purnia news: शिवदीप लांडे ने अपनी नई पारी को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की ये बात
Purnia news : आइपीएस शिवदीप लांडे ने किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने की किसी भी संभावना से इंकार किया है.
Purnia news : पूर्णिया के आइजी शिवदीप लांडे इस्तीफे के बाद आज ऑफिस नहीं पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगते हुए कहा कि कुछ मीडिया खबरों में मुझे कुछ राजनीतिक दल से जुड़ने की बात कही और लिखी जा रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है, न मेरी किसी पार्टी से कोई बात हुई है और न ही मैं किसी पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं.
ऑफिशियल फेसबुक पर पोस्ट कर किया स्पष्ट
शिवदीप लांडे ने इस्तीफे के दूसरे दिन अपने ऑफिशियल फेसबुक पर लिखा- ‘सर्वप्रथम मैं पूरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं, क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वह मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडियावाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं’.लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
इस्तीफा देने के बाद लगने लगे थे कयास
गुरुवार को पूर्णिया के आइजी शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाया जाने लगा कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ने जा रहे हैं. हालांकि इस्तीफे के बाद पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. इसके बाद भी फेसबुक पर लगातार लोगों की यह उत्सुकता बनी हुई थी वे किस दल में जा रहे हैं. कोई उन्हें नहीं जाने की सलाह दे रहा था, तो कई अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह कर रहा था. शुक्रवार को आइजी शिवदीप लांडे ने जहां लोगों के प्यार और स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया, वहीं किसी राजनीतिक दल से जुड़ने की संभावना से साफ इंकार किया.
आइजी लांडे नहीं पहुंचे कार्यालय
इस्तीफे के दूसरे दिन शुक्रवार को आइजी शिवदीप लांडे अपने दफ्तर नहीं आये. दिनभर अपने सरकारी आवास में ही रहे. कभी मोबाइल पर, तो कभी अधिकारियों के बीच व्यस्त रहे. दिन भर आइजी कार्यालय में सन्नाटा रहा. कार्यालय के सभी शाखा में बैठे स्टाफ मायूस देखे गये. दोपहर बाद डीएसपी एडमिन भी अपने चैंबर में नजर नहीं आये. सुबह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक न तो कोई आगंतुक पहुंचा और न ही आवेदन लेकर फरियादी. कार्यालय के स्टाफ ने पूछने पर बताया कि आइजी साहब आज कार्यालय नहीं पहुंचे हैं.