छठ घाट सीढ़ी निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप

कृत्यानंद प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:35 PM

केनगर. कृत्यानंद प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 11 सौराहा गांव स्थित कटहा धार तट पर छठ घाट की सीढ़ी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जगनी पंचायत के वार्ड संख्या छह जयकृष्णपुर कटहा गांव निवासी समाजसेवी लीलानंद यादव ने बीडीओ को आवेदन दिया है. बीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि छठ घाट सीढ़ी निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत को लेकर आवेदन मिला है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन योजना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इधर, पंचायत सचिव विकास कुमार ने बताया कि बिना अभिलेख खोले ही छठ घाट सीढ़ी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और उन्हें इस योजना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है . वहीं मुखिया मंगल ऋषि ने बताया है कि पंचायत सचिव के द्वारा अभिलेख खोले जाने के उपरांत ही छठ घाट सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है. मुखिया ने बताया कि आवेदक की ओर से लगाया गया आरोप बेबुनियाद है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version