15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अन्य विषयों में भी इग्नू की पढ़ाई जल्द : डाॅ बेग

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में नवस्थापित इग्नू के अध्ययन केन्द्र पर अभी सात विषय में पीजी कोर्स शुरू किया गया है. अन्य विषयों में भी इग्नू की ओर से यूजी व पीजी कोर्स जल्द दिया जाएगा. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग ने दूरभाष पर बताया कि भविष्य में इग्नू के महिला कॉलेज केन्द्र पर स्थानीय मांग के अनुरूप आवश्यकतानुसार अपेक्षित अन्यान्य विषयों को भी आरंभ किया जायेगा. फिलहाल, स्नातकोत्तर कला के छह विषय हिन्दी , राजनीतिशास्त्र , इतिहास , समाजशास्त्र , अंग्रेजी , उर्दू एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. स्नातक कला प्रतिष्ठा में हिन्दी , इतिहास , उर्दू , राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र , अंग्रेजी एवं संस्कृत में नामांकन ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्नातक सामान्य में भी नामांकन की व्यवस्था की गयी है. ——————————- 20 सितंबर तक नामांकन की सुविधा जानकारी के अनुसार, प्रधानाचार्या डा. रीता सिन्हा के मार्गदर्शन में समन्वयक डॉ राकेश रोशन सिंह इग्नू के केंद्र का संचालन करेंगे. जुलाई 2024 सत्र में इग्नू में नामांकन की अंतिम तिथि विस्तारित करते हुए 20 सितंबर कर दी है. विस्तृत जानकारी के लिये इग्नू के पोर्टलपर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस जुलाई, 2024 का अध्ययन अपेक्षित है . ————- इग्नू के नये केंद्र से उच्च शिक्षा का होगा विकास : प्रो. गौरीकांत दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ व पूर्व डीन प्रो.गौरीकान्त झा ने पूर्णिया महिला महाविद्यालय, में इग्नू का अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जाने के निर्णय के लिए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग एवं इग्नू परिवार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए यह केन्द्र मील का पत्थर सिद्ध होगा. —————– फोटो. 11 पूर्णिया 7 परिचय- डॉ. बेग, क्षेत्रीय निदेशक , इग्नू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें