पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में आज से इग्नू की परीक्षा

सभी कोर्सों में कुल 16242 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 5:35 PM

पूर्णिया. इग्नू के पूर्णिया कॉलेज केंद्र के समन्वयक प्रो. रामदयाल पासवान ने बताया कि इग्नू की सत्रांत जून 2024 की परीक्षा दिनांक 07.06.2024 से दिनांक 15.07.2024 तक पूर्णिया कॉलेज में आयोजित की जायेगी. इसमें सभी कोर्सों में कुल 16242 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. सत्रांत जून 2024 के परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा में इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हुआ प्रवेश पत्र एवं इग्नू द्वारा जारी शिक्षार्थी परिचय पत्र डाउनलोड कर अपने साथ अवश्य रखेंगे अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डाउनलोड किए हुए प्रवेश पत्र के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, लेख अथवा अन्य सामाग्री जिससे नकल/कदाचार की मंशा प्रतीत होती है के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दण्ड के भागी होंगे तथा पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है. यह परीक्षा क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग एवं पूर्णिया कॉलेज के प्रधानचार्य प्रो एसएल वर्मा के निर्देश पर संचालित होगी. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून2024 का के लिए कोसी-सीमांचल के 08 जिलों में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गये हैं. परीक्षा केंद्रों में पूर्णिया कॉलेज के अलावे पूर्णिया महिला महाविद्यालय , जीएलएम कॉलेज, बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, अररिया में अररिया कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज एवं कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version