पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में आज से होगी इग्नू की परीक्षा

पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:11 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के समन्वयक प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान ने बताया कि इग्नू की सत्रांत दिसंबर 2024 की परीक्षा 02 दिसंबर से 09 जनवरी तक चलेगी. पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर सभी कोर्सों में कुल 13586 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. पूरी परीक्षा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग एवं प्रधानचार्य प्रो डॉ. एसएल वर्मा के निर्देश पर संचालित होगी. इधर, पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 2 दिसंबर से दिसंबर सत्र की परीक्षा को लेकर इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 2 दिसंबर को 133 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी. प्रधानाचार्या डॉक्टर रीता सिन्हा ने बताया कि परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ,मोबाइल इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र नहीं आएंगे. सभी परीक्षार्थी हॉल टिकट एवं इग्नू द्वारा जारी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version