पूर्णिया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून2024 का आयोजन 07 जून से 15 जुलाई तक होगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल अहमद बेग के निर्देश पर कोसी-सीमांचल के 08 जिलों में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गये हैं. पूर्णिया में पूर्णिया कॉलेज , पूर्णिया महिला महाविद्यालय एवं जीएलएम कॉलेज, बनमनखी , कटिहार में डीएस कॉलेज कटिहार, किशनगंज में मारवाड़ी कॉलेज , अररिया में अररिया कॉलेज , फारबिसगंज कॉलेज एवं कलावती डिग्री कॉलेज, रानीगंज शामिल है. वैसे परीक्षार्थी, जिन्होंने 25 मई तक अपना परीक्षा फॉर्म विलम्ब शुल्क के साथ क्षेत्रीय केन्द्र पर जमा किया है अथवा परीक्षा फॉर्म भरने के उपरान्त परीक्षा केन्द्र बदलने हेतु आवेदन किया है वे इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से पुनः अपना नया / परिवर्तित प्रवेश-पत्र या हॉल टिकट डाउनलोड कर लेंगे. यह जानकारी देते हुए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीजा सिन्हा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है