14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में इग्नू का स्टडी सेंटर हुआ क्रियाशील

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

– क्षेत्रीय निदेशक ने किया उदघाटन, इंडक्शन मीटिंग में दी विस्तृत जानकारी पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बुधवार से इग्नू का नया स्टडी सेंटर क्रियाशील हो गया. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा निहाल अहमद बेग ने सेंटर का उद्घाटन किया.इस मौके पर शिक्षार्थियों की पहली इंडक्शन मीटिंग में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा निहाल अहमद बेग ने विस्तारपूर्वक इग्नू के बारे में जानकारी दी. पाठ्यक्रम, विभिन्न विषयों के बारे में भी विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मदद के लिए यह स्टडी सेंटर हमेशा तैयार है. उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. इग्नू स्टडी सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि स्टडी सेंटर पर सब सुविधा उपलब्ध है . छात्र-छात्राओं के लिए ईमेल, मोबाइल नंबर सब कुछ दिया हुआ है. किसी प्रकार की जानकारी के वे लोग फोन करके मदद ले सकते हैं. डॉ उषा शरण ने इग्नू परीक्षा के पाठ्यक्रम, असाइनमेंट एवं परीक्षा संबंधित विशेष जानकारी दी. मंच संचालन डॉ.राकेश रोशन सिंह एवं डॉ गौरीकांत झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ.संजय कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में सभी एकेडमिक काउंसलर ,शिक्षक ,कर्मचारी एवं इग्नू के नामांकित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 18 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में उदघाटन करते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ बेग, डॉ रीता सिन्हा, प्रो गौरीकांत झा व डॉ राकेश रोशन सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें