पूर्णिया. जिले में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. आइएमए भवन में आयोजित होने वाले इस मेगा ब्लड डोनेशन शिविर को लेकर संगठन से जुड़े सभी चिकित्सकों में उत्साह है. वहीँ आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा रक्तदाताओं से संपर्क अभियान तेज कर दिया है. आईएमए पूर्णिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि पूरे देश में आईएमए की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पूर्णिया में ज्यादा से ज्यादा रक्त संग्रह हो इसके लिए समाज सेवी संगठनों के साथ साथ अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर काम करनेवाले संगठनों से संपर्क किया जा रहा है और लोगों में स्व रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनेक लोगों ने रक्तदान करने की स्वीकृति भी दी है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने आम लोगों से भी इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है