21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगे शीघ्र लगाम : खेमका

पूर्णिया के एसपी से बात की

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर शीघ्र लगाम लगाने की मांग की है. उन्होंने पूर्णिया के एसपी से बात की. विधायक ने पुलिस कप्तान से कहा कि जिले के अन्य स्थान सहित बनमनखी रसाढ में सीएसपी संचालक की हत्या के पंद्रह दिन बाद भी अबतक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा पूर्णिया शहर में लगातार चोरी-छिनतई की घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है. गुलाबबाग के प्रतिष्ठित मोबाइल व्यवसायी नवनीत केडिया को मोबाइल पर जिस तरीके से जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है, यह पूर्णिया पुलिस कप्तान के लिए चैलेंज है. विधायक ने कहा जिले में लगातार घट रही अपराधिक घटनाओं पर पुलिस का निष्क्रिय रहना सरकार को बदनाम करना है. व्यवसायी समाज में बढ़ रहे असुरक्षा एवं घटित घटना का उद्भेदन कर अपराधी की गिरफ्तारी में हो रही देरी के लिए सदर विधायक ने जिला पुलिस कप्तान से बात कर इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में अपराध और अपराधी की जगह जेल में है. पूर्णिया में भाईचारा और शांति-सुरक्षा का माहौल बना रहे, यह मेरी पहली प्राथमिकता रही है. विधायक ने कहा कि पूर्णिया को किसी भी स्थति में अशांत नहीं होने दिया जायेगा. न्याय के साथ विकास की एनडीए सरकार में अपराध पर नियंत्रण रखना पुलिस की जिम्मेवारी है. विधायक ने पुलिस कप्तान से हाल फिलहाल में घटित अपराधिक मामलों में चिन्हित अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढाने को कहा. फोटो-30 पूर्णिया 7- खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें