सदगुरु कबीर जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें : आचार्य जितेंद्र
तीन दिवसीय सदगुरू कबीर महोत्सव का हुआ समापन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T16-33-20.jpeg)
तीन दिवसीय सदगुरू कबीर महोत्सव का हुआ समापन
पूर्णिया. कोर्ट स्टेशन जीवन ज्योति केंद्र स्थित 45वां सदगुरू कबीर महोत्सव (महाकुंभ) का शनिवार को समापन हो गया. आयोजित तीन दिवसीय इस कबीर महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. महोत्सव में सीमांचल, कोशी क्षेत्र के अलावा बिहार के बाहर अन्य राज्यों से भी संत एवं श्रद्धालु पहुंचे. महोत्सव में जीवन ज्योति केंद्र के आचार्य संत जितेंद्र साहेब ने सदगुरू कबीर की अमृतवाणी से मौजूद श्रद्धालुओं को भाईचारा व एकता को बोध दिलाया. उन्होंने कहा कि कहा कि तीन दिवसीय संतसंग की महिमा तभी सार्थक सिद्ध होगी, जब सदगुरू कबीर साहेब जी के विचारों को अपने जीवन में उतार लें. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कबीर महोत्सव में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में कबीर धर्मावलंबी पहुंचे थे. महोत्सव में आये हुए श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने आदि की सारी व्यवस्था की गयी. इस मौके पर डॉक्टर रतन स्वरूप, दिनेश दास, अवदेश दास, नीरज मेहता, ज्ञान स्वरूप महाराज, राजू परदेसी, सुबोध साहेब, विनम्र स्वरूप, अमरकांत, चन्द्र भूषण चांद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है