विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में लिए गये विकास के अहम निर्णय
विद्यालय प्रबंध समिति
पूर्णिया. शहर से सटे पूर्णिया सिटी स्थित राजा पृथ्वी चन्द्र लाल उच्च विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय के विकास पर चर्चा की गयी तथा छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कई निर्णय लिए गए. भाजपा विधायक विजय खेमका की उपस्थिति में हुई इस बैठक में विधायक ने सिटी हाई स्कूल में शिक्षा का वातावरण बनाने तथा विद्यालय के विकास में महत्ती भूमिका निभाने के लिए प्रधानाचार्य आशोक यादव के योगदान की सराहना की. इससे पहले विधायक विजय खेमका ने विद्यालय का निरीक्षण किया और चलती कक्षा में छात्र-छात्राओं से मिले. बैठक में विधायक श्री खेमका ने कहा कि छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए सरकारी विद्यालय में सरकार द्वारा सभी सुविधाएं बहाल की गयी हैं. उच्च शिक्षा के लिए सभी सरकारी शिक्षण संस्थान पूर्णिया में है. विधायक कोष से पठन पाठन के लिए टेबुल डेस्क, बुक सेल्फ,प्रयोगशाला तथा पुस्तक की सुविधा विद्यालयों को दी गई है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि कक्षा में छात्र छात्राओं की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति हो. प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षा प्रेमी अधिवक्ता डालचंद सचेती, काशी साह, प्रमोद केशरी, मुकेश मिश्रा, हरी दास, प्रधानाचार्य व वरीय शिक्षक सहित अभिभावकगण उपस्थित थे. फॅोटो. 19 पूर्णिया 18- बैठक में उपस्थित विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है