”गुणवत्तापूर्ण पोषण में डेयरी की अहम भूमिका” की थीम पर मनाया दुग्ध दिवस
पूर्णिया कृषि कालेज में प्रतियोगिता आयोजित
विश्व दुग्ध दिवस पर पूर्णिया कृषि कालेज में प्रतियोगिता आयोजित
प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
पूर्णिया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देश पर कृषि स्नातक के छात्र-छा़त्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में विश्व दुग्ध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ पंकज कुमार यादव की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने की. इस अवसर पर छात्र-छा़त्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने कहा कि कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह का छात्र, छात्राओं के व्यक्ति विकास के लिए प्रत्येक माह विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का खास निर्देश है ताकि वे कृषि की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विषयों की भी जानकारी रख सकें और भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साक्षात्कार में इसका लाभ मिल सके. इस वर्ष विश्व दुग्ध दिवस 2024 के थीम पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम है गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान करने में डेयरी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाने पर केन्द्रित है. दुग्ध उद्योग के द्वारा हम सभी को पौष्टिक खाद्य पदार्थ, जनमानस को आजीविका प्रदान करने के साथ साथ पर्यावरण को भी बचाने का कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन का उत्पादन के क्षेत्र में भारत में बिहार का स्थान दसवां है. डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पशुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और पशुओं के दुग्ध उत्पादन की क्षमता आहार एवं चारे पर निर्भर करती है. इस लिए चारे वाली फसलों का भी अधिक उत्पादन करने की आवश्यकता है.इस अवसर पर महाविद्यालय के स्नातक कृृषि प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र, छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार पार्वती कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अंषु कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार के लिए कोसिकी प्रभा का चयन किया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ रूबी साहा, डॉ. सूरज प्रकाष, डॉ राधेश्याम, डॉ अभिनव कुमार, डॉ पंकज कुमार मंडल, डॉ मीनू मोहन, डॉ चुन्नी कुमारी, जाकिर हुसैन, धनंजय कुमार एवं अमरेन्द्र कुमार समेत काॅलेजकर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
फोटो. 1 पूर्णिया 3- सफल प्रतिभागी को सम्मानित करते कृषि कॉलेज के प्राचार्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है