22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू सिंह ने शंकर को दी जीत की बधाई, कहा- थोपे गये प्रत्याशी अब स्वीकार्य नहीं

पप्पू सिंह ने शंकर को दी जीत की बधाई, कहा

पूर्णिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने रुपौली के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को जीत की बधाई दी है और कहा है कि वे रुपौली की जनता को उनकी सूझबुझ, निर्भीकता, दूरदर्शिता और सभी तरह के भेद भाव से उपर उठकर मतदान करने के लिये दिल से आभार व्यक्त करते हुए जीत की बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया और रुपौली की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि आम जनता की भावनाओं के विपरीत थोपे गये प्रत्याशी अब स्वीकार नहीं किये जायेंगें. अब जनता तथाकथित जातीय एवं वर्ग के ठेकेदारों को स्वीकार करने को तैयार नही है. उदय सिंह ने कहा कि इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है. अब जनता की आवाज सूनने वाला हीं स्वीकार्य होगा. पूर्व सांसद ने कहा कि रूपौली के नव निर्वाचित विधायक श्री सिंह के पास समय कम है और उन्हें रूपौली के उत्थान के लिए बहुत कुछ करना है, वे आशा करते हैं कि वे सभी गांवों, पंचयातों की समस्याओं एवं आवश्यक कार्यों के प्रति संवेदनशील रहते हुए जनता की प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगें. वे उनके सभी साकारात्मक कार्यों में अपना हर संभव सहयोग करते रहेंगे.

फोटो- 13 पूर्णिया 13- पप्पू सिंह

इंदु सिन्हा ने दी जीत की बधाई

पूर्णिया. कंग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा ने रूपौली उपचुनाव से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को विधान सभा सदस्य बनने की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास पर आप बिलकुल खरे उतरेंगे. जिस तरह से आप और आपकी धर्मपत्नी प्रतिमा कुमारी सदा जनता के बीच रहे हैं. आगे भी उनकी पीड़ा को समझते हुए उनके लिए काम करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें