25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और ससुराल वालों ने मुन्नी को मार डाला, शादी के 14वें दिन घटना को दिया अंजाम

Bihar News : पूर्णिया के बनमनखी में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. जहां ससुरावलों ने 20 वर्षीय मुन्नी को शादी के 14 वें दिन ही मार डाला.

Bihar News : मुन्नी को शादी के 14वें दिन ससुराल में पीट-पीटकर मार डाला गया. उसके हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था. उसके हाथों में झूमने वाली रंग-बिरंगी चूड़ियां टूट चुकी थीं. वो मायके से पहन कर आयी पीली साड़ी में ही लिपटी थी. उसके पैरों की पायल चमक रही थी. मुन्नी ने शादी के बाद नई जिंदगी के लिए कई सपने देखे थे. वो बहुत खुश थी, लेकिन उसके ससुराल वाले उसकी खुशी नहीं देख पा रहे थे. अब मुन्नी के पांव के वे पाजेब, जिसके बजने से इस आंगन की सुबह खनकती थी, नहीं बजेगी. उसी आंगन में उसके हाथों की रंग-बिरंगी चूड़ियां बिखर गयीं. जो सपने उसने संजोए थे, वो जलकर राख हो गए. पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के हरमुढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित ऋषिदेव टोला में आधी रात को यह घटना घटी. 20 वर्षीय मृतका मुन्नी देवी जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सर्रा बथनाहा निवासी हेमंत ऋषि की पुत्री थी

पीट-पीटकर कर दी गई हत्या

इस संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हरमुढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित ऋषिदेव टोला में मुन्नी देवी की उसके परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसमें मृतका मुन्नी देवी के पति सूरज ऋषिदेव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका मुन्नी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

चेहरे पर गहरे जख्म के थे निशान

मृतका मुन्नी देवी की मां मीरा देवी ने बताया कि उसकी शादी 8 नवंबर को स्वर्गीय ताराचंद ऋषिदेव के पुत्र सूरज ऋषिदेव के साथ हुई थी. शुक्रवार को सुबह 3 बजे ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गई है. मां मीरा देवी ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलने पर जब हम हरमुढ़ी पहुंचे तो मेरी बेटी का शव बरामदे पर पड़ा था. उसके हाथों की चूड़ियां कमरे और आंगन में बिखरी पड़ी थीं. मेरी बेटी के चेहरे पर गहरे जख्म के निशान और काले धब्बे थे. उसका चेहरा सूजा हुआ था. उसके कानों से खून बह रहा था. मेरी बेटी के ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटकर और गला दबाकर मार डाला. दोनों गोतनी घर छोड़कर फरार हो गई थीं.’

पुलिस ने करायी फोरेंसिक जांच

मां मीरा देवी ने बताया कि उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी ली. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. मृतका मुन्नी देवी की बहन करीना देवी ने बताया कि मृतक मुन्नी देवी की यह दूसरी शादी थी. उसकी शादी 8 नवंबर को सूरज ऋषिदेव से हुई थी. हालांकि सूरज ऋषिदेव की इससे पहले भी शादी हो चुकी थी.

मां-बहन की चीत्कार से माहौल गमगीन

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका मुन्नी देवी के माता-पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका के शव से लिपटकर मां बहन रोती बिलखती रही. बनमनखी पुलिस जांच में जुट चुकी है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना का कारण क्या है. चूंकि शादी के महज 14 दिन के अंदर वारदात हुई है, इसलिए पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है.

Also Read : Bihar News : लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था युवक, प्रेमिका के घरवालों ने किया मना, तो पुलिस के सामने ही खुद को मार ली गोली

Also Read : Bihar By Election Result Live: नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर में कौन मारेगा बाजी? कल होगा फैसला!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें