दहेज की खातिर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या, पति गिरफ्तार

दहेज की खातिर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:23 PM

धमदाहा. दहेज की खातिर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है. मृतक महिला की पहचान डुमरिया वार्ड नौ निवासी मुन्ना राम की 21 वर्षीया पत्नी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतिका की मां प्रमिला देवी के आवेदन पर दहेज प्रताड़ना में 10 लोगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया कि दहेज के रूप में ससुरालवालों की ओर से बाइक की मांग की जा रही थी. इसके लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. इसी दौरान ससुरालवालों ने मिलकर उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version