पूर्णिया. विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया ने अयोध्या भूमि पूजन के शुभ अवसर पर नगर सेवा प्रमुख जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशाल 14 फीट का भगवा ध्वज सिटी पुल के दोनों तरफ लगाया. 20 फीट ऊंचा लोहे के पाइप में लगा झंडा दूर से ही अद्भुत नजारा पेस करस रहा है. इसकी शोभा देखते बनती रही है. एक तरफ नदी दूसरे तरफ काली मंदिर इस विशाल झंडे से शोभायमान लग रही है.
हिन्दू परिषद् बजरंगदल ने शहर के अन्य पुलों पर भी इसी तरह का विशाल भगवा ध्वज लगाने का निर्णय लिया है. इस कार्य में बजरंगदल नगर संयोजक सुमित सिंह, अखाड़ा प्रमुख शुभ्रांशु सिन्हा, बजरंगदल के मुकेश कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही.