Loading election data...

अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग का प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का शुभारंभ

जनता चौक, बीबीगंज पुल झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग का प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज व महापौर विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:31 PM

पूर्णिया. जनता चौक, बीबीगंज पुल झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग का प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज व महापौर विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 25 नवंबर तक आयोजित सत्संग में महर्षि मेंहीं शांति धाम कचरा, सहरसा से आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज सहित स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी अरन्यानन्द भिक्षु जी महाराज, स्वामी ओमप्रकाश आनंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी कमलानंद जी महाराज, स्वामी सलेन्द्र जी महाराज, स्वामी निरंजनानंद जी महाराज, स्वामी राधेश्याम बाबा, स्वामी घनश्याम बाबा, स्वामी कृष्णानंद बाबा (गायक) सहित कई वरिष्ठ साधु-महात्माओं का पदार्पण हुआ है. आयोजन स्थल पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है. महापौर विभा कुमारी ने अधिवेशन में पधारे आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज और अन्य तमाम साधु संत और कोसी-सीमांचल के कोने-कोने से आए हुए संतमत के अनुयायियों का स्वागत व अभिनंदन किया. उन्होंने संतमत सत्संग आयोजन समिति के महासभा अध्यक्ष गोविंद कुमार, महामंत्री दिलीप पासवान, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, सुधाकर प्रसाद सिंह, जगदीश प्रसाद रजक, पप्पू कुमार, रोहित कुमार सहित अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग महासभा व क्षेत्रीय समिति के समस्त सत्संग प्रेमियों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर संत-महात्माओं सहित ब्रजकिशोर भारती उर्फ मंटू यादव, मुखिया बबलू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो. 23 पूर्णिया 33- संतमत सत्संग में मौजूद महापौर विभा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version