नव स्थापित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के कार्यालय का उद्घाटन 20 को

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 5:17 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित नव स्थापित शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के कार्यालय का उद्घाटन एवं नव नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन मीटिंग (अभिप्रेरण सत्र) 20 नवम्बर बुद्धवार को 11.30 बजे पूर्वाह्न में शारदा सभागार में आयोजित किया जायेगा.शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के समन्वयक डा. राकेश रोशन सिंह ने बताया कि नव स्थापित शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के कार्यालय का उद्घाटन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. दीपक गोस्वामी भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही जुलाई, 2024 सत्र में विभिन्न कोर्स के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन मीटिंग (अभिप्रेरण सत्र) शारदा सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया की प्रधानाचार्या डा. रीता सिंहा के अतिरिक्त विभिन्न विषयों के शैक्षणिक परामर्शदाताओं (एकेडेमिक कॉन्सिलर) की उपस्थिति रहेगी.इस दौरान छात्र-छात्राओं को इग्नू के विभिन्न कोर्स, सिलेबस, एसाइनमेंट, परीक्षा प्रणाली, नामांकन-पुनर्नामांकन समेत अन्य जानकारी दी जायेगी एवं उन्हें विषय विशेषज्ञों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version