आम लोगों को बेहतर आपूर्ति के लिए बिजली की उपलब्धता बढ़ायें : डीएम

उमस भरी गर्मी में बिजली की कटिंग और ट्रिपिंग को लेकर उत्पन्न परेशानी को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का सख्त निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 7:15 PM

उमस भरी गर्मी में लोड शेडिंग को लेकर डीएम ने अधिकारियों से पूछे सवाल,

पूर्णिया. उमस भरी गर्मी में बिजली की कटिंग और ट्रिपिंग को लेकर उत्पन्न परेशानी को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में की जा रही प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होने आम लोगो को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को दिया. डीएम कुंदन कुमार सोमवार को विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति में हो रही लोड शेडिंग के संबंध में पृच्छा किया. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किया जा रहा है.अत्यधिक गर्मी तथा उमस के मौसम के कारण विद्युत की मांग में अचानक अप्रत्याशित वृद्धि हो जा रही है इसलिए कभी कभी लोड शेडिंग हो जा रही थी. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले के आवश्यकता के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो रही है इसलिए अब लोड शेडिंग की समस्या से लोगो को राहत मिलेगी.

दालकोला ग्रिड से बायसी को मिलेगी बिजली

जिला पदाधिकारी ने अमौर प्रखंड में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पृच्छा किया. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी द्वारा बताया गया कि लो वोल्टेज तथा लोड शेडिंग की समस्या के निदान के लिए किशनगंज के सिंधिया ग्रिड से गोलान,अमौर तथा दालकोला ग्रिड से बायसी के लिए नयी विद्युत आपूर्ति लाइन बिछाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था. इसकी मंजूरी मिल गयी है तथा टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया जिले में विद्युत से संबंधित आधारभूत संरचना के विकास हेतु भूमि की आवश्यकता के संबंध में प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दोनो कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version