Loading election data...

जीएमसीएच में डंप कचरों से संक्रमण का बढ़ा खतरा

जीएमसीएच

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 5:42 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक बार फिर से एक ख़ास स्थान पर डंप किये जाने वाले कचरे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है वहीं इससे विभिन्न रोगों के संक्रमण के फैलने का भी खतरा बना हुआ है. यह कोई नयी जगह नहीं बल्कि पूर्व में डंप किये गये स्थान के ही अगल बगल में एक बार फिर यह काम शुरू हो गया है. इन कचरों में मेडिकल कचरे सड़े गले भोज्य पदार्थ गंदे कपडे और प्लास्टिक शामिल हैं. इन दिनों बारिश और धूप के कारण उन कचरों से भारी दुर्गन्ध उठने की वजह से उक्त स्थान से गुजरना भी दूभर को गया है. मालूम हो कि उक्त स्थान के निकट ही स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कार्यालय भी चल रहे हैं. वहां के कर्मियों की यह भी शिकायत है कि पहले कचरे को पीछे के भाग में डम्प किया जाता था लेकिन अब बिलकुल बगल में सीढ़ी के सटे किया जा रहा है जिससे सड़े गले पदार्थों से उठने वाली दुर्गन्ध बड़ी आसानी से वहां पहुंच जाती है. एक कर्मी ने बताया कि उक्त स्थान पर डंप कचरे को हटाने में कई हफ़्तों का समय लग जाता है तबतक यहां से उठती सडांध में कार्य करना उनसब की मजबूरी बन गयी है. कई बार सफाईकर्मियों से कचरा जमा करने को लेकर तूतू मैं मैं हो चुकी है लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखता. फोटो – 19 पूर्णिया 6- जीएमसीएच में डम्प किया जा रहा कचरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version