शिवम हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
शिवम हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज
पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज में कॉलेज की निदेशिका नूतन कुमारी उर्फ नूतन गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर देशभक्ति के नारे लगाये. इस दौरान कॉलेज परिसर को सजाया गया था. मौके पर कॉलेज की निदेशिका नूतन कुमारी उर्फ नूतन गुप्ता एवं चेयरमैन पंकज कुमार निराला ने संयुक्त रूप से कहा की देश के इतिहास में यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. स्वतंत्रता दिवस देश का अहम राष्ट्रीय पर्व है. यह दिन इस बात का प्रतीक है कि भारतीय नागरियों के कुछ मौलिक अधिकार हैं. जो उन्हें स्वतंत्रता के साथ मिले हैं. उन्होंने देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि आज अगर आजाद हैं तो केवल अपने अमर शहिदों के बलिदान के कारण, इसलिए हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए. हर भारतीय का दायित्व है कि वह आजादी के मर्म को समझें और जाति ,धर्म को भूलकर एक देश एक माटी का संकल्प लेना चाहिए. इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. फोटो: 17 पूर्णिया 17- झंडोतोलन के दौरान नूतन गुप्ता एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है