इमरजेंसी लगाना इंदिरा गांधी का साहसिक कदम : कांग्रेस

इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया इमरजेंसी समय की मांग थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:03 PM

पूर्णिया. कांग्रेसजनों का मानना है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया इमरजेंसी समय की मांग थी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ़ छोटू सिंह, वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, अफरोज खान, इंजीनियर संजीव शर्मा, अखिलेश कुमार मोहन झा ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि जिस प्रकार से देश के अंदर विपक्षी नेताओं द्वारा देश की एकता अखंडता सार्वभौमिकता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था वैसी स्थिति में गांधी का इमरजेंसी लगाना एक साहसिक कदम था, लेकिन जब उनको यह महसूस हुआ कि देश की स्थिति सामान्य हो गई है तो उन्होंने इमरजेंसी समाप्त कर लोकतंत्र को मजबूत किया. नेताओं ने कहा की वर्तमान में विगत 10 वर्षों से अघोषित आपातकाल देश के अंदर लागू है. केंद्रीय एजेंसियों का दूरुपयोग किया जा रहा है. लोगों की स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति छीनी जा रही है. स्वर्गीय गांधी की मजबूत इच्छा शक्ति का परिणाम है कि देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शक्तिशाली भारत बनकर उभरा. स्वर्गीय गांधी का बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version