पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2024-28 के नवनामांकित छात्र छात्राओं के लिए एआइसीटीइ के मानक के अनुरूप स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने किया. प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम अगले दो सप्ताह तक चलेगा. इसमें छात्रों को अभियंत्रण के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए यह बताया जाएगा कि वे अगले चार वर्ष अपने पठनपाठन को किस तरह अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे उनके भविष्य का निर्माण बेहतर तरीके से होने के साथ ही राज्य और देश की विकास प्रक्रिया में वे भागीदार बन पाएंगे. इस अवसर पर भागलपुर अभ्यंत्रण महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉक्टर निर्मल कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज की विस्तृत चर्चा की . स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. मो इफ्तेखार आलम ने संस्थान के नियम तथा इंजीनियरिंग के विभिन्न शाखाओं के सिलेबस की जानकारी दी. इस बात पर प्रकाश डाला कि किस तरह पठनपाठन की रूपरेखा तैयार की जाये ताकि छात्र तनाव मुक्त हो कर अपने भविष्य का निर्माण कर पाएं. इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. सौरभ कुमार , प्रो. साकिब अख्तर, प्रो. उत्सव मणि, प्रो. प्रवीण कुमार , डॉ. मनोज कुमार, डॉ. स्वेतांब्रा, डॉ. मोहित कुमार आदि सहायक प्राध्यापकों ने अपने विचार और अनुभव छात्रों के साथ साझा किये. फोटो. 29 पूर्णिया 14- इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ करते प्राचार्य एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है