22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी रकम निकासी पर बैंक व ग्राहक दें पुलिस को सूचना : थानाध्यक्ष

भवानीपुर थाना को अवश्य इसकी जानकारी दें

भवानीपुर. भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बैंक से रुपया निकासी करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को जागरूक किया है. थानाध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया है कि जब भी आप बैंक से रुपया निकासी करते हैं तो झोला, प्लास्टिक या मोटरसाइकिल की डिक्की में नहीं रखें. उन्होंने यह भी कहा कि 50 हजार एवं इससे अधिक मोटी रकम की निकासी करते हैं तो भवानीपुर थाना को अवश्य इसकी जानकारी दें. थाना स्तर से आवश्यक सुरक्षा प्रदान कर गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी बैंक पदाधिकारी को भी लिखित में दिया है. मोटी रकम निकासी करने पर इसकी सूचना थाना को अवश्य दी जाये ताकि थाना उसकी सुरक्षा कर उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचा सके. उन्होंने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में या रेकी करते हुए पाए जाते हैं तो इसकी जानकारी बैंक में तैनात गार्ड, सुरक्षाकुर्मी, चौकीदार अथवा थाना के मोबाइल नंबर पर अविलंब दें, जिससे थाना स्तर से आप सबों की सुरक्षा हेतु तत्क्षण कार्रवाई की जा सके. सूचक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इस तरह की सूचना सार्वजनिक जगहों एवं सभी बैंक परिसर में चिपकाया गया है. इसमें थानाध्यक्ष का अपना निजी और थाना का नंबर अंकित किया है. उन्होंने सभी ग्राहकों और व्यापारियों से इस पर अमल करने का अनुरोध किया है ताकि घटना पर अंकुश लगाया जा सके. फोटो : 7 पूर्णिया 11- थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें