किसान चौपाल में दी गयी डिजिटल वित्तीय लेन देन की जानकारी

कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 6:18 PM

पूर्णिया. जिले में वित्तीय समावेशन निधि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय सह डिजिटल और किसान चौपाल कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए धमदाहा प्रखण्ड के डुमरिया चिकनी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय शरणार्थी टोला डुमरिया में जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार, रविशु कुमार सिंह तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक की उपस्थिति मे किसान सलाहाकार के सहयोग से चौपाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर न केवल पूरे देश के लोगों को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है बल्कि किस तरह से बचत करे और ज्यादा रिटर्न कमाएं इसकी भी जानकारी दी जा रही है. वित्तीय साक्षरता एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके समाज के निचले तबके और दूर- दराज मे रहने बाले परिवारों को भी वित्तीय लेनदेन, निवेश और धोखाधड़ी से बचने के बारे मे जागरुक करना है. सरकार चाहती है कि हर भारतीय का अपना बैंक खाता हो जिससे की सरकारी योजनाओं का राशि सीधे ग्राहकों, लाभुकों को खाते में जमा किया जा सके. इस अभियान के अंतर्गत 51 करोड़ से ज्यादा खाता खुल चुके है. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा बाजार और चौक चौराहे पर ऑडियो संदेश के माध्यम से भी आम जनता और ग्राहकों को जागरुक किया जा रहा है कि लोग जागरुकता बने और सजग रहे, पर्ची का भी वितरण किया जा रहा है जिससे आम जनता द्वारा मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो. उन्होंने अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का सुझाव दिया. साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर लेने की बात कही. उन्होंने ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता से निश्चित रूप से जुडवा लेने को कहा. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा की देखरेख में किया गया. रविशु कुमार सिंह और जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी वित्तीय साक्षरता और केसीसी पर प्रकाश डाला. इस दरम्यान डिजिटल जागरुकता पर भी चौपाल के माध्यम से इसके मूलमंत्र बताये गये. किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करने और किसी भी प्रकार के लोभ या झासा मे नही आनी की सलाह भी दी गयी. साथ ही साथ साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर और लोकपाल पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी. कार्यक्रम मे वार्ड सदस्यों के साथ साथ सैकड़ो ग्रामीण भी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया. फोटो – 4 पूर्णिया 15- जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बैंक अधिकारी एवं ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version