कॉलेज की छात्राओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:36 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्राओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को दी गयी.प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा छात्राओं से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनायें. सहायक प्रबंधक डीआरसीसी ने छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं,लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं. ऐसे सभी छात्राएं एवं छात्र अपनी आगे की पढ़ाई सही ढंग से कर सकें तथा पैसे के अभाव में किसी का पढाई छूटें नहीं, इसी समस्या को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को संचालित/शुरू किया है.इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा. इस योजना का लाभ उठाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. फोटो. 9 पूर्णिया 11-कॉलेज की छात्राओं को जानकारी देते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version