पूर्णिया. लोगों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी सुविधा के उपयोग के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है. बुधवार को जिले के के. नगर प्रखंड स्थित झुन्नी पंचायत और गणेशपुर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पिरामल फाउंडेशन स्वास्थ्य और पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. बीसीएम कंचन कुमारी ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में लोग महिला बंध्याकरण का उपयोग करते हैं. इसके स्थायी साधनों में पुरुष नसबंदी भी कराया जा सकता है जो महिला बंध्याकरण की तुलना में बहुत आसान और सुलभ है. महिला बंध्याकरण के लिए संबंधित महिला को अस्पताल में ऑपरेशन के बाद कम से कम चौबीस घंटे चिकित्सक की निगरानी में रहना पड़ता है जबकि पुरूष नसबंदी कराने से संबंधित पुरूष को एक घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अवधेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली (ईजी), छाया, माला-एन की गोली और अंतरा सुई का उपयोग किया जा सकता है. फोटो. 3 पूर्णिया 29-लोगों को जागरूक करते स्वास्थ्य कमी एवं संस्था के प्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है