जलवायु परिवर्तन से होने वाले जोखिमों के बारे में बच्चों को दी गयी जानकारी
जलवायु परिवर्तन
बायसी. यूनिसेफ,फिया फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में बायसी प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जलवायु परिवर्तन से होने वाले जोखिमों एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गयी. इस कार्यशाला की अध्यक्षता बिहार शिक्षा परियोजना पूर्णिया के संभाग प्रभारी भी एस एस समावेशी शिक्षा अरविंद कुमार द्वारा की गई. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन से संबंधित आपदा को अवसर में परिणत करने हेतु,जागरूकता का स्तर उच्च करने तथा कारण-निवारण की चर्चा-परिचर्चा कर संबंधित प्रधानाध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई .इस हेतु कई तरह के उपाय सुझाए गए, जिनसे जनमानस एवं समुदाय के बीच जलवायु परिवर्तन से होने वाले को कुप्रभावों को न्यून करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. यह प्रक्रिया मुख्यत: वर्षा जल संचयन ,हरित गृह प्रभाव का न्यूनीकरण ,गैसीय एवं ठोस उत्सर्जकों में कमी इत्यादि पर आधारित है. परिचर्चा के उपरांत सभी उपस्थित प्रधानाध्यापकों को स्वास्थ्य विभाग, बायसी के समन्वय से जल शुद्धिकरण की टिकिया (क्लोरीन टेबलेट)भी वितरित किया गया एवं उपयोग की भी चर्चा संदीप कुमार के द्वारा गई. इस मौके पर कमल कामत , जिला सलाहकार , सुंदर कुमार सिंह, मोहम्मद नाजिम ,राहुल कुमार ,प्रशांत कुमार दास,फिया फाउंडेशन से युगल किशोर एवं केशव कुणाल इत्यादि मौजूद थे. फोटो. 15 पूर्णिया 2- प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है