पार्षद ने गुलाबबाग की समस्याओं से निगम बोर्ड को कराया अवगत
पार्षद सुनीता मांझी ने शीघ्र निदान की मांग की है
पूर्णिया. गुलाबबाग के वार्ड 37 में नागरिकों की बुनियादी समस्याओं की ओर निगम बोर्ड का ध्यान दिलाते हुए वार्ड पार्षद सुनीता मांझी ने शीघ्र निदान की मांग की है. पिछले दिनों हुई बोर्ड की बैठक में पार्षद श्रीमती मांझी ने मुखर रुप से वार्ड 37 की विभिन्न समस्याओं को क्रमवार रुप से रखा. उन्होंने कहा कि बरसात का समय है और इस लिहाज से वार्ड में की कच्ची सड़कों को कम से कम मोटेरेबुल बनाया जाय. स्ट्रोम ड्रेनेज का मामला रखते हुए उन्होंने कहा है कि गुलाबबाग में कुल पांच वार्ड है पर नाली के पानी की कोई निकासी नहीं है. इसके लिए जल्द से जल्द वाटर स्टॉर्म ड्रेनेज की जरुरत है. पार्षद श्रीमती मांझी ने बरसात का हवाला देते हुए वार्ड के गली मुहल्लों में लाइट लगाने की चर्चा करते हुए कहा कि मेला ग्राउंड में कचरा डंप किया जाता है जिससे आसपास के क्षेत्र में महामारी की संभावना बनेगी. उन्होंने जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा इसके उठाव की मांग की और मेला ग्राउंड में मॉडल शौचालय बनाने, लंबित पार्क निर्माण योजना है पर अमल करने की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि गुलाबबाग में शहर की लगभग एक लाख की आबादी बसती है. इस लिहाज से यहां अतिरिक्त शहरी स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े वार्ड में सिर्फ तीन ठेला दिया गया है जिससे डोर टू डोर कचरा उठाव संभव नहीं है. यहां ठेला बढ़ाने और ट्रैक्टर-टीपर को एक-एक दिन के अंतराल पर भेजने की जरुरत है. पार्षद ने गरीबों की आवास योजना जल्द चालू करने, टूटे नालों पर ढक्क्न देने और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की है. फोटो-23 पूर्णिया 14- सुनीता मांझी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है