13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के जरिये पर्यवेक्षण गृह के बच्चों को सुधारने की पहल शुरू

सामाजिक सुधार कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण

सामाजिक सुधार कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण

पर्यवेक्षण गृह के बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का जतन

पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह में रहने वाले बच्चे व किशोरों को योग के जरिये सुधारने की नई पहल शुरू की गई है. कोशिश यह की जा रही है कि योग के माध्यम से बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाए और रविवार से इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया गया.इस क्रम में पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को योग के अलग-अलग आसन बताये गये और जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दी गई. बाल सुधार गृह के अधीक्षक नीलमणि ने बताया कि बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित होता है. किशोर न्यायालय द्वारा जिन भी बच्चो और किशोरो को बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह में भेजा जाता है, उन सभी बच्चों एवं किशोरो के बीच सुधारवादी कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसी के तहत ई. सह अधिवक्ता शशि रंजन कुमार के संस्थान ग्रामीण शिक्षा एवं लोक कलामंच द्वारा पिछले कई सालों से नि:शुल्क नाट्य संगीत कार्यशाला का सफल आयोजन किया जा चुका है. पिछले दिनों आयी यूनिसेफ की टीम ने भी इसे सराहा था.

प्रथम चरण में सिखाए जा रहे योग के गुर

उन्होंने बताया कि इस साल फिर शशि रंजन कुमार के संस्था को सुधारवादी कार्यक्रम चलाने की जिम्मेदारी दी गई है जिनके द्वारा प्रथम चरण में बच्चों और किशोरो के बीच योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जो किशोर न्याय परिषद के दंडाधिकारी सरोज कुमार की देख–रेख में चल रहा है. इधर, शशि रंजन कुमार ने बताया कि ग्रामीण शिक्षा एवं लोक कलामंच तथा शाम की पाठशाला द्वारा कई सुधारवादी कार्यक्रम बाल सुधार गृह और केंद्रीय कारा पूर्णिया में चलाए जा चुके हैं. श्री कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी आदेशानुसार बच्चो और किशोरो के बीच कई कार्यक्रम होने हैं जिससे बच्चो और किशोरो में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. शिविर में पहले सप्ताह योग अतिथि प्रशिक्षिका रूबी सिंह प्रशिक्षण दें रही है. कार्यक्रम में हाउस फादर चंदन कुमार ,संजीव कुमार, हरी नंदन एवं अन्य कर्मी के साथ साथ पुलिस बल बच्चो का ख्याल रख रहे हैं. फोटो- 16 पूर्णिया 3- योग का आसन सीखते पर्यवेक्षण गृह के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें